मुम्बई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई की है। उनके फ्लैट और प्लॉट कुर्क कर लिए है। ED ने कहा कि उसने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संपत्ति कुर्क की है। ED ने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को भी कुर्क कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, ED ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है।
उपराष्ट्रपति को लिखा था पत्र-संजय राउत
बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रही ED उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही हैं। संजय ने आरोप लगाया था कि ED और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने की मंशा से किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की एक सहयोगी कंपनी, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को MHADA (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा पात्रा चॉल के पुनर्विकास के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के 672 किरायेदारों के लिए फ्लैट तैयार करने थे और लगभग 3000 फ्लैट MHADA को सौंपने थे। कुल भूमि 47 एकड़ की थी। MHADA और पात्रा चॉल किरायेदारों को फ्लैट सौंपने के बाद गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को बची हुई भूमि को बिक्री और डेवलपमेंट के लिए अनुमति दी जानी थी। लेकिन गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने पात्रा चॉल या MHADA को दिए जाने वाले किसी अन्य फ्लैट को डेवलप नहीं किया। बल्कि उसने 1034 करोड़ रुपए में लगभग आठ अन्य बिल्डरों को जमीन बेच दी।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft