रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार किए गए एएसआई समेत इस अवैध कारोबार से जुड़े चारों आरोपियाें को ईडी ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था. रिमांड समाप्त होने के बाद आज सभी को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोशिश है कि उनकी और रिमांड मांगी जाए. जबकि मामले में और गिरफ्तारी भी संभव है.
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ ईडी की ओर से पहले से ही सबूत जुटाए गए थे. फिर सभी के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद अहम दस्तावेज जुटाए गए. उनसे मिले सबूतों के आधार पर एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के साथ ही सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की गिरफ्तारी की गई.
फिर ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश कर उन्हें 6 दिनों की रिमांड पर लिया गया था. इसकी अवधि 29 अगस्त को समाप्त हो रही है. लिहाजा सभी को फिर पेश करने के बाद रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की जा सकती है.
उगले हैं कई राज
बता दें कि गिरफ्तारी वाले दिन ही ईडी के अफसरों ने एक विज्ञप्ति जारी की थी. इसमें न सिर्फ ऑनलाइन सट्टे के संचालन को लेकर जानकारी साझा की गई थी, बल्कि एएसआई वर्मा के बारे में बड़ा खुलासा किया गया था. इसमें बताया गया था कि वह लाइजनर का काम कर रहा था जो सट्टे का पैसा बड़े पुलिस अधिकारियों और नेताओं तक पहुंचाता था. अब माना जा रहा है कि ईडी उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करने के साथ ही और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकता है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft