भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अमलेश्वर थाने में टीआई के रूप में पदस्थ रहे और वर्तमान में जिला विशेष शाखा के प्रभारी राजेंद्र यादव को आखिरकार पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. उस पर अमलेश्वर क्षेत्र की एक विधवा ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आईजी से शिकायत की थी.
पीड़ित महिला ने दुर्ग रेंज के आईजी डा. आनंद छाबड़ा से इस पूरे मामले की शिकायत की थी. इसमें बताया कि राजेंद्र यादव जब अमलेश्वर थाने में टीआई था तब किसी मामले के सिलसिले में महिला से उसकी पहचान हुई. फिर इसी बीच राजेंद्र यादव ने महिला से नजदीकी बढ़ाई. फिर दुष्कर्म भी किया. इस दौरान वह उसे शादी करने का झांसा भी देता रहा. बता दें कि तब इस तरह के मामलों को लेकर टीआई यादव चर्चित हो गया था. इसी वजह से उसका वहां से ट्रांसफर किया गया था.
आईजी ने सीएसपी से कराई जांच
बता दें कि महिला की शिकायत के बाद आईजी ने इस मामले की जांच दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को करने को कहा. सीएसपी ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी. इसी के आधार पर दुर्ग के कोतवाली थाने में आरोपी टीआइ राजेंद्र यादव के खिलाफ शून्य में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.
अमलेश्वर में नंबरी एफआईआर फिर गिरफ्तारी
शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी अमलेश्वर भेजी गई थी. वहां नंबरी में एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही शनिार को आरोपी टीआई को गिरफ्तार कर भिलाई- 3 कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है.
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft