रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी आयुष अग्रवाल उर्फ 'प्रोफेसर' को गिरफ्तार किया है. आयुष पर आरोप है कि वह राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अवैध रूप से ड्रग्स की सप्लाई का संचालन कर रहा था. पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुका आयुष जेल से रिहा होने के बाद फिर से अपने गिरोह को सक्रिय कर रहा था.
इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि राज्य में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकेगी. बता दें कि रायपुर में हाल के दिनों में ड्रग्स की आपूर्ति बढ़ने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुप्त रूप से जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच को आयुष अग्रवाल के सक्रिय होने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया.
जांच में पता चला कि 'प्रोफेसर' जेल से बाहर आने के बाद ड्रग्स सप्लाई के अपने पुराने नेटवर्क को फिर से मजबूत कर रहा था. क्राइम ब्रांच की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आयुष अग्रवाल का नेटवर्क केवल रायपुर तक सीमित नहीं था. उसकी गैंग प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ड्रग्स की आपूर्ति कर रही थी.
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने ड्रग्स की डिलीवरी के लिए नई रणनीतियां और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे इसे ट्रैक करना मुश्किल हो रहा था. अब गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी से बाकी सदस्यों तक पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा है कि यह गिरफ्तारी उनकी बड़ी सफलता है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है. इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने की योजना है.
पुलिस ने ड्रग्स जैसे घातक कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है. उन्होंने साफ किया कि राज्य में ड्रग्स के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं ताकि गिरोह के हर सदस्य को कानून के दायरे में लाया जा सके.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft