रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू झगड़े पर डबल मर्डर की खबर है. यहां के सरोरा इलाके में आरोपी ने अपनी सौतेली मां और भाई को तलवार से काट डाला. जबकि उसकी बहन की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मंगलवार की रात की है. दरसअल, आरोपी राजकुमार साहू के पिता ने दो शादियां की थीं. घर में राजकुमार के साथ ही उसकी सौतेली मां हेमिन साहू और भाई रोहन साहू भी रहते थे. जबकि एक सौतेली बहन भी है. बताया जा रहा है कि राजकुमार रात में खाना खाने बैठा था. इसी दौरान हेमिन ने काम को लेकर कुछ बात कही. इसी बात पर वह भड़क गया. फिर क्या था, वह घर में रखा तलवार ले आया और अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार करने लगा.
बीच-बचाव किया तो सभी पर हमला
मां पर हमला होते देख मौके पर बीच-बचाव के लिए रोहन और उसकी बहन आए तब राजकुमार ने उन पर भी हमला कर दिया. इस दौरान तीनों लहू-लुहान होकर गिर पड़े. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो हेमिन और रोहन की मौत हो चुकी थी. जबकि राजकुमार की सौतेली बहन की हालत नाजुक बनी हुई थी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ करने व एफआईआर दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है. जबकि दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जबकि दोहरे मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft