रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्चों के स्कूल बैग, कॉपी-किताब आदि नामी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से डिजनी व मार्वल कैरेक्टर्स के नाम से ये नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं.
बता दें कि डिजनी इंटरप्राइजेस आईएनसी व मार्वल कैरेक्टर्स आईएनसी कंपनी ने नई दिल्ली के शाहिद हुसैन को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. वह कंपनी की ओर से देशभर में उनके नाम से नकली प्रोडक्ट बेचने वालों पर नजर रखने और उनके खिलाफ शिकायत करने के लिए अधिकृत है. उसी ने रायपुर में नकली प्रोडक्ट बिकने का पता लगाया था. पुख्ता सबूत जुटाने के बाद उसने गोलबाजार थाने में मामले की शिकायत की. इसके बाद साइबर यूनिट के साथ पुलिस की टीम ने संबंधित दुकानों में छापामार कार्रवाई की.
इन दुकानों में मिले नकली प्रोडक्ट
इन्हें किया गिरफ्तार
ये मिले नकली प्रोडक्ट
ये हुई कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 63 कॉपीराईट एक्ट, 103 ट्रेडमार्क एक्ट का अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft