Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मडिजनी व मार्वल कैरेक्टर्स के नाम पर नकली स्कूल बैग, कॉपी-किताब बेच रहे रायपुर के 2 दुकानदार गिरफ्तार...

डिजनी व मार्वल कैरेक्टर्स के नाम पर नकली स्कूल बैग, कॉपी-किताब बेच रहे रायपुर के 2 दुकानदार गिरफ्तार

 Newsbaji  |  Jun 14, 2023 02:11 PM  | 
Last Updated : Jun 14, 2023 02:11 PM
रायपुर में नामी कंपनियों के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार गिरफ्तार.
रायपुर में नामी कंपनियों के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार गिरफ्तार.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्चों के स्कूल बैग, कॉपी-किताब आदि नामी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से डिजनी व मार्वल कैरेक्टर्स के नाम से ये नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं.

बता दें कि डिजनी इंटरप्राइजेस आईएनसी व मार्वल कैरेक्टर्स आईएनसी कंपनी ने नई द‍िल्ली के शाह‍िद हुसैन को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. वह कंपनी की ओर से देशभर में उनके नाम से नकली प्रोडक्ट बेचने वालों पर नजर रखने और उनके खिलाफ शिकायत करने के लिए अधिकृत है. उसी ने रायपुर में नकली प्रोडक्ट बिकने का पता लगाया था. पुख्ता सबूत जुटाने के बाद उसने गोलबाजार थाने में मामले की शिकायत की. इसके बाद साइबर यूनिट के साथ पुलिस की टीम ने संबंधित दुकानों में छापामार कार्रवाई की.

इन दुकानों में मिले नकली प्रोडक्ट

  • नयापारा स्थित अन्नपूर्णा सेल्स
  • नयापारा स्थित पूजा ट्रेडर्स

इन्हें किया गिरफ्तार

  • अन्नपूर्णा सेल्स शॉप के संचालक कुमार रंगवानी पिता कमल रंगवानी (39 वर्ष) निवासी समता कॉलोनी, थाना सरस्वती नगर, रायपुर
  • पूजा ट्रेडर्स के संचालक संजय देवानी (47 वर्ष), निवासी अमालीडीह, थाना राजेंद्र नगर, रायपुर

ये मिले नकली प्रोडक्ट

  • अन्नपूर्णा सेल्स से डिजनी इंटरप्राइजेस व मार्वल कैरेक्टर्स कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्न स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल कुल कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है.
  • पूजा ट्रेडर्स से डिजनी इंटरप्राइजेस व मार्वल कैरेक्टर्स कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्न स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल कुल कीमत 36 हजार 985 रुपये के माल जब्त.

ये हुई कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 63 कॉपीराईट एक्ट, 103 ट्रेडमार्क एक्ट का अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft