Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मछत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, ससुराल आए युवक व पड़ोस की महिला की गई जान...

छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, ससुराल आए युवक व पड़ोस की महिला की गई जान

 Newsbaji  |  Sep 01, 2023 03:29 PM  | 
Last Updated : Sep 01, 2023 03:29 PM
जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से युवक व महिला की मौत हो गई.
जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से युवक व महिला की मौत हो गई.

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से फिर 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले भी इसी जिले में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है, फिर भी इस पर लगाम नहीं लग सका है.

बता दें कि घटना नवागढ़ क्षेत्र के अमोदा की है. बाराद्वार निवासी 30 वर्षीय किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर  साले के  घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने यहां आया हुआ था. रात करीब 8 बजे उसने गांव में ही किसी के घर से महुआ शराब खरीदी. फिर ससुराल घर के पड़ोस में रहने वाली महिला 50 वर्षीय ललिता सूर्यवंशी पति रथराम सूर्यवंशी के साथ शराब पी.

रास्ते में मौत
शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी. तब आनन-फानन में परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. यानी दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई थी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शराब ही जहरीली थी या फिर उसमें कुछ मिलाया गया था.

जवान समेत 3 की हुई थी मौत
करीब 3 से 4 माह पहले सेना के एक जवान समेत 3 युवकों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से ही हुई थी. जबकि उसी दौरान जवान की शादी हुई थी और रिसेप्शन के दिन ही ये घटना हो गई थी. तब पुलिस ने कई वादे किए थे. लेकिन, न तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगी और न इस तरह की घटनाओं पर.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft