दुर्ग। जिले से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार दुर्ग के केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है। मृतक का नाम वी गोपाल राव उर्फ गोपाल ठुठवा है। गोपाल जामुल थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश था। इसके अलावा भी इस पर कई मामले दर्ज थे। दो जनवरी 2022 को अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बताया गया कि आज बाथरूम जाने के दौरान गोपाल बैरक में ही बेहोश होकर गिरा था। सूचना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। केंद्रीय जेल दुर्ग के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने हार्ट अटैक के चलते मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है। इस पूरे मामले की जांच भी जारी है।
(TNS)
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft