राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में टेलरिंग शॉप के दर्जी के बेटे द्वारा अपने कारीगरों के साथ मिलकर कैंची से जानलेवा हमला करने की खबर है. युवक शर्ट बिगाड़ने की शिकायत लेकर पहुंचा था. इसी विवाद के बीच आरोपी ने एक नाबालिग समेत 7 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है.
शहर के जमात पारा निवासी हेमंत सिंह गोंड़ ने सदर लाइन स्थित टेलर दुकान में शर्ट की सिलाई कराई थी. उसकी शर्ट की फिटिंग बिगड़ गई थी. तब उसने फोन कर दर्जी के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद वह रात में अपनी शर्ट लेकर दुकान पहुंच गया. वहां पर भी उसने गाली-गलौज की. इधर, दर्जी का बेटा उदित नारायण देवांगन और बाकी कारीगर पहले से ही तैयार बैठे थे.
उन्होंने मिलकर हेमंत को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुर्सी और हाथ-मुक्के से उस पर वार करते रहे. इस बीच उनमें से ही एक ने हेमंत पर कैंची से हेमंत के सीने, पैर और पीठ पर हमला कर दिया. इससे हेमंत को गंभीर रूप से चोट आई. वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
उदित नारायण देवांगन (30), निवासी शारदा चौक शंकरपुर
अंकित ठाकुर (27), निवासी महावीर वार्ड डबरीपारा
विश्वास वासनिक उर्फ विशु (21), निवासी डबरी पारा हाट बाजार
दीपक ढीमर उर्फ मुंदरी (20), निवासी पुराना गंज चौक
रिजवान खान (22), निवासी कुआ चौक नंदई
शोएब उर्फ शोबू (19 वर्षीय) निवासी ममता नगर अंडर ब्रिज के पास
एक नाबालिग
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft