बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नेशनल हाईवे के किनारे घाट पर एक अनजान लड़की की लाश मिली है. अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अभी ये भी नहीं तय कर पाई है कि मामला हादसे का है या फिर हत्या का. इसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि सोमवार की सुबह राहगीरों ने नेशनल हाईवे क्रमांक 343 में औराझरिया घाट के पास सड़क किनारे किशोरी की लाश को देखा. इसके साथ ही हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई.
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व आसपास का मुआयना किया. मृत किशोरी की लाश के पास से उसका पर्स, मोबाइल और कुछ पैसे मिले हैं.
इसलिए जांच का विषय
दरअसल, जिस जगह पर ये लाश मिली है और आसपास के लोग उसकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं, उसने मामले को संदिग्ध बना दिया है. यानी किशोरी कहीं और की रहने वाली थी. लेकिन, वह इस जगह पर अकेली कैसे पहुंची. इसीलिए स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मामला हादसे का है या फिर किसी ने हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया. इसी को सुलझाने और उसकी पहचान कराने में पुलिस जुटी है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft