रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर एक 10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। बीते एक हफ्ते में ये इस तरह की दूसरी वारदात है। ताजा मामला आरंग इलाके का है। मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ जारी है।
बता दे कि, शनिवार को दोपहर के वक्त पुलिस को झाड़ियों में गुमशुदा बच्चे की लाश मिलने के बाद पूरी वारदात उजागर हुई। यह पूरा प्रकरण आरंग इलाके के भानसोज गांव का है। जहां 10 साल का रुपेंद्र घर से गुरुवार को खेलने निकला तो लौटा कर वापस नहीं आया। 6वीं क्लास के इस बच्चे के दोस्तों के घर जाकर भी परिजनों ने पता लगाया मगर कुछ सुराग नहीं मिला।
फिर थक हार कर परिजनों ने शुक्रवार को इस मामले में की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज मामले की तहकीकात शुरु की।
बताया जा रहा कि रुपेंद्र का शव गांव से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में कीचड़ से सना मिला। आरंग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि पहली नजर में मामला संदिग्ध है, बच्चे का गला दबाकर हत्या कि जाने की संभावना है, पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस प्रकरण की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 10 साल के रुपेंद्र को गांव के तालाब से मछली पकड़ने का शौक था। वो चिड़ियों के पीछे भी भागा करता था। घर से अक्सर दूर-दराज जाकर मस्ती किया करता था, घर वाले भी न टोकते थे न दिनभर उस पर नजर रख पाते थे। रुपेंद्र के घर वाले खेती किसानी का काम करते है।
हत्या की 7 दिनों में दूसरी वारदात
दरअसल, बीते 7 दिनों में लापता बच्चे की हत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले रायपुर में ही 8 साल की लापता बच्ची की लाश मिली थी। इस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया था कि बच्ची के घर के पड़ोस में रहने वाले 14 साल के नाबालिग ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले में बच्ची घर से 8 दिनों से गुम थी।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft