बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसी काम के बदले गरीब से दिनदहाड़े तहसील में रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो होने के बाद अब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया है। जिसके बाद इसकी जांच शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील से जुड़ा हुआ है। जहां प्रणय शुक्ला नाम के लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। लेखपाल का किसी काम के बदले रिश्वत लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने वीडियो को देखकर हैदरगढ़ तहसील के सेमरी ग्राम में कार्यरत लेखपाल प्रणय शुक्ला के रूप में पहचान की है। वीडियो में एक गरीब जरूरतमंद से तहसील हैदरगढ़ में पांच-पांच सौ रूपए के कई नोटों को लेकर लेखपाल प्रणय शुक्ला उसको काम कर देने के लिए धीरज बंधाते देखे जा रहे है।
वहीं, इस संबंध में लेखपाल प्रणय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो अभी मैंने देखा नहीं है। वहीं उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा का कहना है कि लेखपाल का वीडियो मेरे पास आया है। मैंने देखा है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और तहसीलदार हैदरगढ़ को जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft