Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मबकरे के मालिकाना हक का विवाद पहुंचा थाने, मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपनाई अनूठी तरकीब...

बकरे के मालिकाना हक का विवाद पहुंचा थाने, मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपनाई अनूठी तरकीब

 Newsbaji  |  Apr 04, 2022 11:53 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़. अंबिकापुर सिटी कोतवाली में एक रोचक मामला सामने आया है। जहाँ बकरे को लेकर विवाद का पटाक्षेप तब हुआ जब पुलिस ने बकरे की अम्मा को थाने में बुलवाया और बकरा अपनी अम्मा को देख दौड़ कर उसके पास पहुंचा गया।

बकरे की अम्मा को बुलाया गया थाने
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के घुटरापारा मोहल्ले में राजू दास और प्रहलाद नायक के बीच बकरे को लेकर जमकर विवाद हो गया। दोनों पड़ोसी हैं। वहां मौजूद लोगों ने विवाद सुलझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था कि बकरा उसका नहीं है। फिर दोनों थाने में काले रंग के बकरे को लेकर पहुंच गए। दोनों ने अपनी दलील दी। दोनों का कहना था कि बकरा उनका है। काफी देर तक बकरे को लेकर थाने में विवाद चलता रहा। इसके निराकरण के लिए पुलिस ने अनूठी तरकीब निकाली। दोनों से कहा गया कि बकरे की अम्मा को थाने लाया जाए। राजू दास तत्काल एक बकरी लेकर पहुंच गया। बकरा भी थाने में अम्मा को देखकर दौड़कर उसके पास पहुंच गया। अब कुछ समझने को बचा ही नहीं था। तुरंत ही पूरा मामला खत्म हो गया। यह रोचक मामला अंबिकापुर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

(इनपुट सुमित सिंह)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft