कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीते गुरुवार को ढाई साल के मासूम बच्चे की जंगल में लाश मिली थी. जबकि उसकी मां गायब थी. अब उसकी लाश भी एक पेड़ पर लटकती हुई मिली है. इसके साथ ही हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि कोरबा शहर से लगे खरमोरा क्षेत्र की सागौन बाड़ी में बीते गुरुवार की सुबह ढाई साल के मासूम बच्चे की लाश मिली थी. इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के गांवों में पतासाजी की तो पता चला कि बालक का नाम शिव चौहान है. उसके माता-पिता रोजी-मजदूरी का काम करते हैं.
बच्चे का पिता तब अस्पताल में भर्ती था. वहीं उसकी मां मालती बुधवार की सुबह अपने पड़ोसियों को अस्पताल जाने की बात कहकर बच्चे शिवा को लेकर घर से निकली थी. इसके बाद उसका पता ही नहीं चला. पुष्टि होने के बाद पुलिस को शक था कि बच्चे की मां ने ही कहीं हत्या तो नहीं की है. इस बीच बच्चे की मां मालती की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इसी बीच पता चला कि ढेलवाडीह से लगे जंगल में ही मालती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft