छत्तीसगढ़. रविवार की सुबह 4:00 बजे के आसपास मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के ऑफिशल टि्वटर हैंडल @CEOCHHATTISGARH को विदेशी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्विटर से संपर्क साधा गया और टि्वटर हैंडल को कुछ ही घंटों में वापस रिस्टोर कर लिया गया। फिलहाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में छत्तीसगढ़ साइबर सेल एवं गोलबाजार पुलिस थाने में अज्ञात हैकर पर एफ.आई.आर दर्ज करा दी गई है। यह जानकारी सीईओ कार्यालय की तरफ से दी गई है।
प्रोफाइल फोटो बदली
हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो बदल दी । क्रिप्टो करेंसी के मुद्दे पर कई ट्वीट लगातार किए गए। अभी तक ये पता नहीं चल सका है किस देश के हैकर ने यह सब किया है। साइबर सेल के अधिकारी फिलहाल जांच में जुट गए है। इसके अलावा बाकी सरकारी ट्विटर हैंडल को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
शिकायत मिली है
वहीं एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली है। जल्द ही अकाउंट को ब्लाक कर, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अकाउंट कहां से हैक किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी हैकरों ने कई सीनियर अफसरों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके साइबर क्राइम को अंजाम दे चुके है।
कुछ इस तरह से रखें ख्याल
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft