Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मप्यास बुझाने गांव के पास पहुंचे चीतल का तीर मारकर किया शिकार, 10 गांववालों को पकड़कर भेजा जेल...

प्यास बुझाने गांव के पास पहुंचे चीतल का तीर मारकर किया शिकार, 10 गांववालों को पकड़कर भेजा जेल

 Newsbaji  |  Jun 14, 2023 04:03 PM  | 
Last Updated : Jun 14, 2023 04:03 PM
धमतरी में चीतल का शिकार करने वाले 10 ग्रामीणों को पकड़ा गया है.
धमतरी में चीतल का शिकार करने वाले 10 ग्रामीणों को पकड़ा गया है.

धमतरी. भीषण गर्मी के बीच जंगल में सूख चुके जलस्रोतों के कारण जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव के आसपास पहुंच रहे हैं. वहीं ताक में बैठे लोग उन्हें शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है. इन्होंने तीर मारकर ऐसे ही एक चीतल का शिकार किया था. अब वन विभाग की टीम ने 10 ग्रामीणों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि जिले के केरेगांव फॉरेस्ट रेंज में आने वाले वनांचल क्षेत्र  कांटाकुर्रीडीह गांव में गांववालों ने मिलकर ये वारदात की थी. दरअसल, चीतल जंगल से भटकते हुए गांव के स्कूल भवन के पास पहुंच गया था. तब 10 ग्रामीणों ने तीर-धनुष से शिकार कर उसे मार डाला. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी. इसके बाद डीएफओ मयंक पांडेय और एसडीओ धमतरी टीआर वर्मा ने टीम बनाकर कार्रवाई के न‍िर्देश दिए.

तीर-धनुष भी किए बरामद
आखिरकार टीम ने गांव में दबिश दी. फिर पतासाजी कर सभी 10 ग्रामीणों को पकड़ लिया गया. उनके पास से शिकार में इस्तेमाल किए गए तीर और धनुष भी बरामद कर लिए गए हैं. सभी आरोपी ग्राम बरबांधा बगबुड़ा पारा के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • जोहर सिंह 33 वर्ष
  • भुवन कमार 35 वर्ष
  • बीरेंद्र कमार 24 वर्ष
  • पुराणिक कमार 28 वर्ष
  • मनीराम कमार 25 वर्ष
  • राधे लाल कमार 18 वर्ष
  • चैत राम कमार 30 वर्ष
  • आनंद कमार 19 वर्ष
  • किशन कमार 25 वर्ष
  • दुर्गेश कमार 19 वर्ष

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft