लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की मौत की घटना से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदन में नेताप्रतिपक्ष अखिलेश यादव चंदौली पहुंचे। मनराजपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस यहां दबिश देने नहीं बल्कि दबंगई दिखाने जाती है। बेटी और परिवार कह रहा है कि पुलिस ने जान ली। अखिलेश ने कहा, ‘जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे। उस सरकार से क्या उम्मीद करोगे। दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है।
जनप्रतिनिधि के दबाव में यूपी सरकार यह कर रही है कि कब किसे फंसाना है। अखिलेश ने कहा कि उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई हम लड़ेंगे। हमें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच हो, तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
बाते दें कि, 01 मई को गैंगस्टर कन्हैया यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर आरोपी की दोनों बेटियों से मारपीट की। जिसमें निशा की मौत गई। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने एसडीएम सदर अविनाश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए है। इस मामले में एसपी ने जांच एएसपी को सौंपी है। लेकिन पीड़ित परिवार उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा था।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
मनराजपुर की घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में पुलिस की जांच व्यवस्था को लेकर काफी असंतोष है। कन्हैया यादव के मकान के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या मे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पूरे इलाके को छावनी में भारी तबदील कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
एक मई को पुलिस मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए गई थी। दबिश के दौरान आरोपी की पुत्री निशा यादव की मौत हो गई थी। इसको लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे। एसपी के निर्देश पर एएसपी घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस पर सवाल खड़े हो रहे थे।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft