भिलाई. छत्तीसगढ़ में भिलाई के खुर्सीपार इलाके में छठघाट से लौट रहे युवक को उसके पड़ोसी ने ही रात में उसका कटर से गला काट दिया. इससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
रविवार को छठ महापर्व की कड़ी में संध्या अर्घ्य का दिन था और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. ऐसे में छठघाटों पर रविवार की रातभर भीड़ जुटी थी और लोग वहां पहुंच रहे थे. इसी बीच हत्या की ये बड़ी वारदात हो गई. दरअसल, खुर्सीपार क्षेत्र के मिनीमाता नगर में रहने वाला 23 वर्षीय विजय पासवान भी छठघाट पर गया था. रात करीब 9 बजे वह वापस अपने घर लौट रहा था. तभी रास्ते में उसके साथ ये वारदात हो गई.
कटर से काटा गला
पुलिस के अनुसार, विजय के पड़ोस में रहने वाले भूषण साहू ने ये वारदात की है. उनके मुताबिक छठघाट से लौटने के बाद वह मोहल्ले में घूमने निकला था. इसी दौरान भूषण ने कटर से उसके गले पर प्रहार किया जिससे गला गहराई तक कट गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इसमें एक अन्य युवक की भी संलिप्तता सामने आई है.
आरोपी हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में पतासाजी कर आरोपी भूषण को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस वारदात में उसका सहयोग करने वाले युवक के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि भूषण पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है. इस मामले में हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft