Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्ममैसर्स ययूनाइटेड इस्पात पर सेंट्रल GST का एक्शन, करीब 17 करोड़ टैक्स चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार...

मैसर्स ययूनाइटेड इस्पात पर सेंट्रल GST का एक्शन, करीब 17 करोड़ टैक्स चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 Newsbaji  |  Feb 22, 2023 06:13 PM  | 
Last Updated : Feb 22, 2023 06:15 PM
सेन्ट्रल  GST  और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की बड़ी कार्रवाई
सेन्ट्रल GST और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने मैसर्स ययूनाइटेड इस्पात रायपुर के परिसर पर कार्रवाई की है। वहां यह पाया कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना बड़े पैमाने पर फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त है।

टैक्स चोरी का बड़ा मामला
जांच से पता चला कि सौरभ अग्रवाल मैसर्स यूनाइटेड इस्पात के नाम से फर्जी फर्म के निर्माण और संचालन के पीछे मास्टरमाइंड है। मैसर्स यूनाइटेड इस्पात ने ओड़ीशा और छत्तीसगढ़ में स्थित विभिन्न फ़र्मों से 15.32 करोड़ रुपए का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना अन्य फर्मों को 16.94 करोड़ रुपये का नकली क्रेडिट पारित किया। सौरभ अग्रवाल सभी गतिविधियों को संचालित कर रहा था और फर्जी लेनदेन के मुख्य लाभार्थी पाया गया।

14 दिन की मिली रिमांड
सौरभ अग्रवाल को केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 (1) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत के समक्ष पेश किया गया और जहां से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 14 दिनों की रिमांड मंजूर की है। 

वहीं, सेंट्रल जी.एस.टी. के अपर आयुक्त श्रवण कुमार बंसल ने बताया कि, बड़े टैक्स चोरों के खिलाफ हमारे विभाग कि यह 11वीं गिरफ्तारी है। हाल ही में हमने 100 से अधिक फर्जी फर्मों के रजिस्ट्रेशन भी कैंसल किए हैं। फर्जी कंपनियों एवं बड़े टैक्स चोरों के खिलाफ विभाग की कार्यवाही ऐसे ही जारी रहेगी।    
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft