Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मUP में CBI की एंट्री, आम्रपाली बिल्डर के 29 ठिकानों पर छापेमारी जारी...

UP में CBI की एंट्री, आम्रपाली बिल्डर के 29 ठिकानों पर छापेमारी जारी

 Newsbaji  |  May 20, 2022 01:01 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से सीबीआई ने रेड मारी है। सीबीआई ने शहर के आम्रपाली के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी नोएडा, बिहार,उत्तराखंड,दिल्ली समेत करीब 29 ठिकानों पर एक साथ की गई है। सीबीआई को क्लू मिला है कि कंपनी द्वारा सैकड़ों करोड़ का फंड दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किए गए है।

बता दे कि, इस मामले में ED, EOW भी जांच कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान फंड ट्रांसफर की बात सामने आई थी। नोएडा सेक्टर 44 स्थित सोसायटी में CBI की टीम डेरा डाले हुए हैं।

कंपनी के निर्देशकों के ठिकानों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई गुरुवार दोपहर को सोसाइटी के एक टावर में 2 फ्लैटों को बंद कर छानबीन की है। खबरों के मुताबिक सीबीआई ने आम्रपाली समूह की कंपनियों के निदेशकों के यहां पर छापेमारी की। ये छापेमारी नोएडा के साथ-साथ बिहार, दिल्ली उत्तराखंड और एनसीआर के कई दूसरे शहरों में कई गई। आम्रपाली ग्रुप से जुड़े लोगों के 29 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापा मारा।

दरअसल, आम्रपाली के दिवालिया घोषित होने के पहले फंड ट्रांसफर किया गया था। ये बात सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई थी। इसी सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल आम्रपाली ग्रुप की कंपनियों को दिवालिया घोषित करके निदेशकों की संपत्तियां जब्त कर चुका है। इस मामले में सीबीआई जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दे कि NBCC आम्रपाली के 30 हजार फ्लैट का निर्माण कर रही है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft