Saturday ,November 23, 2024
होमजुर्मरिश्वत लेने का मामला…आरक्षक ने चालान पेश करने के लिए रकम मांगी, एसएसपी ने लाइन अटैच किया...

रिश्वत लेने का मामला…आरक्षक ने चालान पेश करने के लिए रकम मांगी, एसएसपी ने लाइन अटैच किया

 Newsbaji  |  Apr 27, 2022 12:44 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बिलासपुर। जिले से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरक्षक ने चालान पेश करने के लिए रकम मांगी। यह मामला काफी चर्चा में रहा और इस वीडिया भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद आरक्षक पर कार्रवाई की गई। एसएसपी पारुल माथुर ने आरक्षक नरेश बिरतिया (348) को लाइन अटैच करते हुए कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। यह पूरा मामला बिल्हा थाना के है।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आरक्षक पीड़ितों को कह रहा है कि चाय, नाश्ता और फोटोकॉपी के लिए दस से बारह हजार लग जाता है। उसके बाद आरक्षक रकम लेते हुए भी दिख रहा है। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी भी खड़े है। बताया जा रहा है कि वीडियो बिल्हा कोर्ट परिसर का है।

वीडियो में रकम की मांग करने वाले आरक्षक की पहचान बिल्हा थाने के आरक्षक क्रमांक 348 नरेश बिरतिया के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने उसे आबकारी के मामले में पकड़ा था, जिसका चालान पेश करने के लिए आरक्षक ने रिश्वत मांगी थी। उसके बाद रकम लेने का भी वीडियो वायरल हुआ है।

(TNS)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft