बिलासपुर. रोड पर कार में सवार होकर स्टंटबाजी खुद के साथ दूसरे राहगीरों के साथ भारी पड़ सकती है. इन सबसे बेपरवाह युवकों ने बाहर लटककर स्टंटबाजी की और बेफिक्रे गाने के साथ इसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. लेकिन, इस पर नजर पड़ गई बिलासपुर पुलिस की और फिर तगड़ा चालान ही नहीं काटा है, बल्कि उन्हें समझाया भी गया है कि अगली बार या तो इससे भी ज्यादा का चालान काटा जाएगा या फिर ऊपरवाला खुद जिंदगीभर का चालान काट लेगा.
बता दें कि मामला बिलासपुर जिले के कोटा रोड का है. यहां शहर के तिफरा में रहने वाले युवकों ने स्टंट करते हुए अपने साथियों से वीडियो बनवाया. फिर इसे इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल कर दिया. लेकिन, जब ये वीडियो पुलिस तक पहुंची तो कार नंबर के आधार पर युवकों को खोज निकाला. इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है. जबकि वीडियो बनाने वाले कार के चालक की तलाश की जा रही है.
ऐसे कर रहे थे स्टंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहा है. उसके आगे की कार में चल रहे उसके दोस्त इसका वीडियो बना रहे थे. बाद में इसी वीडियो को अपलोड भी कर दिया गया. ट्रैफिक थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि जानकारी मिलते ही कार नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू की गई. पंजीयन नंबर के आधार पर मालिक को नोटिस भेजकर कार थाने बुलवाया गया.
9.80 हजार का काटा चालान
जांच में पता चला कि कार मालिक अनूप डेविड है जो विद्युत नगर तिफरा का रहने वाला है. उसी का वीडियो कोटा रोड पर बनाया गया था. उसकी कार में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी. इसे थाने में ही उतरवाया लिया गया. वहीं युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 9 हजार 800 रुपये का चालान किया गया है. वहीं, दूसरी कार से वीडियो बनाने वाले युवक के बारे में भी उससे पता किया गया है.
वीडियो यहां देखें:
बिलासपुर में कार पर स्टंट करते युवकों ने बनाया वीडियो
— NewsBaji (@NewsBaji) April 17, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/i3mKw5PTPy pic.twitter.com/EuXA5zqaBC
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft