Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मCA से 1.39 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों के जाल फंसकर गंवाई रकम...

CA से 1.39 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों के जाल फंसकर गंवाई रकम

 Newsbaji  |  Sep 11, 2024 02:02 PM  | 
Last Updated : Sep 11, 2024 02:02 PM
रायपुर में सीए हुआ साइबर ठगी का शिकार.
रायपुर में सीए हुआ साइबर ठगी का शिकार.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) नवीन कुमार के साथ बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. नवीन कुमार ने तेलीबांधा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से दो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा गया था. एक ग्रुप में 115 लोग थे, जबकि दूसरे में 45 लोग शामिल थे. इन ग्रुप्स के सदस्य नियमित रूप से अपने मुनाफे और रिव्यू साझा करते थे, जिससे ग्रुप के सदस्यों पर विश्वास पैदा हो. इन सकारात्मक रिव्यू को देखकर नवीन कुमार ने भी पैसे निवेश करना शुरू कर दिया.

मुनाफे के लालच में गंवा दी बड़ी रकम
शुरुआत में अच्छे मुनाफे के कारण नवीन कुमार को निवेश सही लगने लगा और उन्होंने धीरे-धीरे 1 करोड़ 39 लाख रुपये जमा कर दिए. लेकिन कुछ समय बाद उनके मुनाफे में कमी आने लगी और अंततः उन्होंने पाया कि उनकी सारी रकम गायब हो चुकी है. उन्हें इस बात का एहसास होते ही कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस की साइबर टीम सक्रिय
रकम वापस न मिलने पर नवीन कुमार ने तेलीबांधा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी साइबर टीम को जांच के लिए तैनात किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है और उनके ठिकानों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इस तरह की साइबर ठगी से जुड़ी कई और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं.

साइबर ठगों से रहें सतर्क
इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से पहले पूरी जानकारी और जांच-पड़ताल कर लें. साथ ही, किसी भी अनजान समूह या व्यक्ति से संपर्क करने से बचने की सलाह दी गई है. साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft