Friday ,November 22, 2024
होमजुर्महाेटल के कमरे में अलग-अलग जिलों से आए व्यापारियों ने सजाई थी जुए की महफ‍िल, पुलिस की पड़ गई रेड...

हाेटल के कमरे में अलग-अलग जिलों से आए व्यापारियों ने सजाई थी जुए की महफ‍िल, पुलिस की पड़ गई रेड

 Newsbaji  |  May 14, 2024 12:42 PM  | 
Last Updated : May 14, 2024 12:42 PM
रायगढ़ के होटल में सजी थी जुए की महफ‍िल.
रायगढ़ के होटल में सजी थी जुए की महफ‍िल.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शहर के नामचीन एकार्ड होटल में रायगढ़ और सक्ती जिले से आए व्यापारियों ने जुए की महफ‍िल सजाई थी. तभी पुलिस की रेड पड़ गई और 7 व्यापारियों को दबोच लिया गया. हालांकि बड़े जुए के बाद भी रकम महज 87 हजार 70 रुपये ही जब्त की गई हैं.

बता दें कि शहर के अलग-अलग जगहों पर लगातार जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस अफसरों को को मिल रही थी. इस पर एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर मुखबिरों काे सक्रिय किया गया था. इसी दौरान पता चला कि शहर के नामचीन होटल एकार्ड में जुआरियों का फड़ जम रहा है. इसके बाद ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में दबिश दी गई.

इस छापामार कार्रवाई में जुआ खेलते 7 जुआर‍ियों को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही सभी को थाने लाया गया. उनसे मिले 87 हजार 70 रुपये को जब्त कर लिया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • मनोज अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
  • प्रताप अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्ती थाना व जिला सक्ती.
  • अंकित अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी जैन मेडिकल खरसिया वार्ड क्रमांक 14 चौकी खरसिया
  • संदीप अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी अग्रसेन मार्ग खरसिया वार्ड क्रमांक 15 चौकी खरसिया
  • आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 30 साल निवासी जिंदल प्लाजा के पीछे वार्ड क्रमांक 15 थाना व जिला सक्ती.
  • कैलाश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़.
  • सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद राय उम्र 41 साल वार्ड क्रमांक 13 थाना व जिला सक्ती

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft