रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शहर के नामचीन एकार्ड होटल में रायगढ़ और सक्ती जिले से आए व्यापारियों ने जुए की महफिल सजाई थी. तभी पुलिस की रेड पड़ गई और 7 व्यापारियों को दबोच लिया गया. हालांकि बड़े जुए के बाद भी रकम महज 87 हजार 70 रुपये ही जब्त की गई हैं.
बता दें कि शहर के अलग-अलग जगहों पर लगातार जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस अफसरों को को मिल रही थी. इस पर एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर मुखबिरों काे सक्रिय किया गया था. इसी दौरान पता चला कि शहर के नामचीन होटल एकार्ड में जुआरियों का फड़ जम रहा है. इसके बाद ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में दबिश दी गई.
इस छापामार कार्रवाई में जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही सभी को थाने लाया गया. उनसे मिले 87 हजार 70 रुपये को जब्त कर लिया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft