Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मछत्तीसगढ़ में बुलडोजर: हत्या के मुख्य आरोपी अयाज का अवैध कंस्ट्रक्शन ध्वस्त, झंडा विवाद में भी था नाम...

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर: हत्या के मुख्य आरोपी अयाज का अवैध कंस्ट्रक्शन ध्वस्त, झंडा विवाद में भी था नाम

 Newsbaji  |  Jan 25, 2024 11:50 AM  | 
Last Updated : Jan 25, 2024 11:50 AM
कवर्धा में हत्या के मुख्य आरोपी के अवैध कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर चलाया गया है.
कवर्धा में हत्या के मुख्य आरोपी के अवैध कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर चलाया गया है.

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लालपुर में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अयाज खान के अवैध कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर चलाया गया है. कब्जे की जमीन पर बनी दुकान के काफी हिस्से को प्रशासनिक अफसरों व पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है.
 
बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव की नर्सरी के पास रविवार की सुबह गांव के साधराम यादव (50) की लाश मिली थी. वह गौशाला में चरवाहे का काम करता था. जांच से पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. फिर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों का पता लगाकर 1 नाबालिग समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी सामने आई कि शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. एक ओर जहां सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था. वहीं अब बुलडोजर चलाने की कवायद आज गुरुवार को की गई है.

ये हैं आरोपी

  • सुफियान पिता इजराइल कुरैशी उम्र 21 निवासी एकता चौक
  • इदरीश पिता खलील खान उम्र 27, निवासी वार्ड क्रमांक 05, आदर्श नगर
  • अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा
  • महताब पिता अनवर खान उम्र 22 निवासी नवाब मोहल्ला
  • एक नाबालिग

झंडा विवाद समेत कई मामलों में आरोपी है अयाज
एसएसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अयाज खान पर पहले से 9 मामले दर्ज थे. इसमें डकैती, दंगा और झंडा कांड शामिल है. प्रशासन की ओर से इनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया है. एसएसपी ने यह भी कहा कि आगे जो भी लोग संगीन अपराध में रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. वहीं हत्याकांड के अन्य आरोपियों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft