कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लालपुर में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अयाज खान के अवैध कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर चलाया गया है. कब्जे की जमीन पर बनी दुकान के काफी हिस्से को प्रशासनिक अफसरों व पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है.
बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव की नर्सरी के पास रविवार की सुबह गांव के साधराम यादव (50) की लाश मिली थी. वह गौशाला में चरवाहे का काम करता था. जांच से पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. फिर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों का पता लगाकर 1 नाबालिग समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी सामने आई कि शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. एक ओर जहां सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था. वहीं अब बुलडोजर चलाने की कवायद आज गुरुवार को की गई है.
ये हैं आरोपी
झंडा विवाद समेत कई मामलों में आरोपी है अयाज
एसएसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अयाज खान पर पहले से 9 मामले दर्ज थे. इसमें डकैती, दंगा और झंडा कांड शामिल है. प्रशासन की ओर से इनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया है. एसएसपी ने यह भी कहा कि आगे जो भी लोग संगीन अपराध में रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. वहीं हत्याकांड के अन्य आरोपियों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft