रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची का शव बोरे से ढंका मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है. 7 दिसंबर को हत्या के बाद बच्ची के शव को छिपा दिया गया था, जिसे बीते 13 दिसंबर को बोरे से ढंका हुआ बरामद किया गया. रायपुर पुलिस ने मामले में 15 दिसंबर को खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक वारदात को एक नाबालिग लड़के ने ही वारदात को अंजाम दिया है.
रायपुर पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर को नाबालिग के पिता ने पुत्री के गायब होने की शिकायत विधानसभा थाने में की थी. बच्ची की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई. टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसके घर के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ की. सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाले गए साथ मुखबीर को भी अलर्ट कर दिया गया. जांच के दौरान ही विधानसभा थाना क्षेत्र के विवेकानंद गार्डन में बच्ची का शव मिला. बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी. इससे पहले उससे रेप की वारदात भी हुई.
वारदात करने वाला निकला नाबालिग
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शव बरामद होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. जांच के बाद एक लड़के पर गहरा संदेह हुआ. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म करने वाला नाबालिग है. पूछताछ में उसने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसका परिवार उस इलाके में रहने आया था. लड़के को अपने चाचा और भाभी के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो देखने की आदत थी. पिछले कई दिनों से वो बच्ची पर बुरी नीयत रखा था.
पुलिस को घेरा, फांसी की मांग
रायपुर में 8 माह की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में खुलासे बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. नाबालिग आरोपी को लेकर क्राइम रिसीन करने गई पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. किसी तरह पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित निकाला. स्थानीय लोगों ने उसे फांसी की सजा देने की मांग की. घटना का खुलासा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने विधानसभा थाने में प्रदर्शन किया.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft