सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ही चौकी क्षेत्र से एक ही रात में दो बोलेरो वाहनों को चोरों ने पार कर दिया है. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है. लेकिन, इन दोनों घटनाओं ने पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है.
बता दें कि मामला सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र के चेंद्रा चौकी इलाके का है. यहां रहने वाले अफजल खान ने चौकी में आकर पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बोलेरो गाड़ी को शनिवार की रात घर के सामने रखा था. लेकिन, रविवार सुबह जाकर देखा तो वह गायब हो चुकी थी. पुलिस मामले में अपराध दर्ज करती कि एक और मामला सामने आ गया.
दरअसल, प्रेम कुमार कुशवाहा ने भी चौकी में आकर बताया कि उसकी बोलेरो कार को भी चोरों ने रात में पार कर दिया है. इससे चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, जिले के पुलिस अफसर तक दावा करते हैं कि रात में पुलिस प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात रहती है और पैट्रोलिंग गाड़ियों से भी सतत निगरानी रखी जाती है. लेकिन, एक ही इलाके में एक ही रात दो-दो बड़ी गाड़ियों की चोरी ने उनके दावों की पोल खोल दी है.
तलाश में जुटे चौकी प्रभारी
इस संबंध में झिलमिली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ चोरों की पतासाजी में जुट गए हैं. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे और वाहनों को भी बरामद कर लिया जाएगा. दावे अपनी जगह, पुलिस वाहनों की बरामदगी में सफल हो पाती है या नहीं ये देखने वाली बात है.
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft