बिलासपुर। एक दिन पहली मिली जली कार और उसके अंदर मिले कंकाल के बीच बड़ा सवाल खड़े हो गया है, जो बिलासपुर जिले की पुलिस के भी पल्ले नहीं पड़ रहा है। दरअसल, कार से तीन लोगों की बॉडी कंकाल के रूप में तो मिली है, लेकिन वहां एक और युवती के होने के साक्ष्य तो मिल रहे हैं पर उसकी बॉडी गायब है। ऐसे में क्या उसकी लाश ही गायब हो गई थी या फिर जलकर वह पूरी तरह खाक तो नहीं हो गई। पुलिस के लिए भी ये रहस्य बना हुआ है।
आपको बता दें कि शनिवार की देर रात बिलासपुर जिले के रतनपुर के पास एक कार पेड़ से टकरा गई थी, जिससे उसमें आग लग गई थी। लोगों ने रविवार की सुबह जब पास जाकर देखा तो पता चला कि उसमें सवार तीन लोग नजर आ रहे हैं। सवारों की बॉडी जलकर पूरी तरह कंकाल बन चुकी थी। पुलिस ने भी आग बुझने के बाद जली कार से तीन कंकाल निकाले, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए सिम्स भेजा गया।
वहीं बॉडी के साथ मिली गले की चेन, घड़ी आदि के जरिए उनकी पहचान की गई। इसमें बिलासपुर के पत्रकार समीर उर्फ शाहनवाज खान, उसका मित्र अभिषेक कुर्रे और एक कोरबा निवासी युवती के होने का पता चला। इस दौरान एक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी मिसिंग है। पुलिस की मदद से उन्हें ये भी पता चला कि उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन भी इसी कार में मिली है। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसके कमरे की चाबी भी मिल गई। नहीं मिली तो सिर्फ उसकी बॉडी।
ऐसे में यह बिल्कुल पहेली की तरह हो गई है कि आखिर उसकी बॉडी गई तो गई कहां। पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रही है। ऐसे में तीन तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। एक ये कि दो बॉडी एक में मिक्स तो नहीं हो गई। दूसरा, कार की सीट समेत दूसरे अवशेषों के साथ तो उसकी बॉडी मिक्स हो गई होगी। तीसरा ये कि कहीं वह बाहर तो नहीं निकल गई। लेकिन, इसकी आशंका कम ही है। फिलहाल पुलिस ने सभी बॉडी की फोरेंसिक जांच का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इससे कुछ अहम जानकारी मिल सकती है। तब तक ये रहस्य ही बना रहेगा।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft