बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें अब प्रार्थी पर भी संकट गहरा गया है. दरअसल, चोरों को पहले से पता था कि इस घर में दो नंबर का पैसा व गहने रखे हैं. चोरी कर ली और प्रार्थी ने महज 20 हजार नकद व गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. चोर पकड़ाए तो 45 लाख का माल बरामद हुआ. प्रार्थी ने बताया कि चोरी 65 लाख की हुई थी. अब मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी आ गया है और ब्लैक मनी की शक पर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के अभिषेक विहार फेज 1 में तुलसीराम साहू के मकान में ये चोरी पिछले दिनों हुई थी. उसकी पत्नी सरोजनी साहू ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि बीते रविवार की सुबह वे अपने परिवार के साथ वाटरपार्क गई थी. उनके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है. वे तत्काल घर पहुंचे. घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला. उसने बताया कि घर से नकदी 20 हजार रुपये और सोने के कुछ गहने गायब हैं. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इसमें तीन संदिग्ध नजर आए, जिन पर पुलिस को चोरी का शक था. इसके बाद पतासाजी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा चोरी के सामान खपाने व अपने घर में रखने वालों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया.
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पूछताछ में खुली 65 लाख की चोरी, पुलिस को दिया लालच
चोरों को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इनके पास चोरी का 45 लाख का सामान है. इससे पुलिसवाले भी हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल प्रार्थी सरोजनी साहू को बुलाकर पूछताछ की तब उसने बताया कि असल में चोरी 65 लाख की हुई है. पुलिस वाले चाहें तो आधे पैसे रख लें, लेकिन मामले को दबा दिया जाए. लेकिन, पुलिस अफसरों ने इसकी सूचना आयकर अफसरों को दी. उन्होंने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
चोरों को पता था घर में है ब्लैकमनी
अब चोरों से पूछताछ में पुलिस को ये भी पता चला है कि चोरी करने वालों में से किसी को इस बात की जानकारी थी कि घर में ब्लैक मनी रखी हुई है. चोरी पकड़ी जाएगी तब भी बाकी का माल वे छिपा लेंगे. लेकिन, अब इससे भी पर्दा उठ गया है और प्रार्थी भी पकड़ में आ गया है.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft