जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व जनपद सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर पहाड़ी कोरवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये वारदात उसके बथर्ड पार्टी के दौरान हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ा
मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है, जहां के सामरबहार के पूर्व जनपद अध्यक्ष व बीजेपी नेता सरयू पैकरा की गिरफ्तारी की गई है. ये वारदात सिर्फ दुष्कर्म का ही नहीं है, बल्कि हैवानियत के साथ इसे अंजाम दिया गया है. पुलिस की ओर से जो बयान दर्ज किया गया है, उसके मुताबिक बथर्ड पार्टी में गांव से बड़ी संख्या में लोग अपने घर के सदस्यों के साथ पहुंचे थे. यहां पीड़ित महिला के परिवार के सदस्य तो घर पहुंच गए लेकिन वह बीजेपी नेता के घर पर ही थी. तभी उसके साथ बेहोश होते तक दुष्कर्म किया गया है. वहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए और निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ दिया गया.
सुबह मनरेगा मजदूर महिलाओं ने देखा
मामले का पता गांववालों को तब चला, जब मनरेगा का काम करने के लिए जंगल की ओर गईं गांव की महिलाओं ने पीड़िता को निर्वस्त्र हालत में देखा. उन्होंने महिला को कपड़े पहनाया और गांव लेकर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची. लेकिन, तब भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. मामले के राजनीतिक रूप से तूल पकड़ने और उच्चाधिकारियों को पता चलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
9 जून को एंट्री, एएसपी ने की पुष्टि
बता दें कि कुछ दिन पूर्व हुई इस वारदात में एफआईआर देर से दर्ज की गई है, तो वहीं 9 जून को ऑनलाइन पोर्टल में सेंसेटिव केस के रूप में इसकी एंट्री की गई है. इस संबंध में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि आरोपी सरयू पैकरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सामूहिक दुष्कर्म तो नहीं, पड़ताल जारी
जिस तरीके से महिला के साथ हैवानियत की गई है, उससे पुलिस अफसरों को भी आशंका है कि इस मामले में बीजेपी नेता के अलावा उसके साथी भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में ये सामूहिक दुष्कर्म का मामला बनता है, जिसके लिए पूछताछ की जा रही है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft