रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा मामले में बड़ी अपडेट है. 10 अप्रैल को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि मुस्लिम समुदाय के 2 लोगों की हत्या में इनकी भूमिका थी. बेमेतरा एसपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. 11 अप्रैल को बिरनपुर से कुछ दूरी पर दूसरे गांव में पिता रहीम महोम्मद और पुत्र इदुल मोहम्मद का शव बरामद हुआ था. प्राथमिक जांच में हत्या किया जाना पाया गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस कर जांच शुरू की थी.
बेमेतरा एसपी कल्याण एलेसएला ने बताया कि वीडियो फुटेज और मोबाइल डीवीआर तकनीक का विश्लेषण किया गया. इसके माध्यम से ही आरोपियों की पहचान हो सकी. इसके बाद अलग-अलग स्थानों से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. प्रकरण में भादवि की धारा 147, 148, 149, 153 भी जोड़ी गई है. बता दें कि 8 अप्रैल को दो बच्चों में झगड़ा का मामला 2 समुदायों के विवाद में बदल गया. आपसी झड़प में हिंदू समुदाय के भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई. इसके बाद बिरनपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. हिंदूवादी संगठनों ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. इसके तहत ही बिरनपुर में प्रदर्शन के दौरान 2 घरों में आग लगा दी गई. प्रदर्शन के दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के 2 लोगों का शव बरामद किया गया.
इन आरोपियों की गिरफ्तारी
1. टाकेश्वर सिन्हा पिता गौतम सिन्हा उम्र 28 वर्ष ग्राम चेचान मेटा थाना साजा
2. दूध नाथ साहू पिता कमल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
3. मनीष वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी थाना साजा
4. अरुण रजक पिता मनहरन रजक उम्र 18 वर्ष ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
5. भोला निषाद पिता श्रवण निषाद उम्र 23 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा
6. राजकुमार निषाद पिता संजय निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा
7. समारू नेताम पिता जेठू नेताम उम्र 43 वर्ष ग्राम कोरवाय थाना साजा
8. पुरन पटेल पिता हेमकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा है
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft