बिलासपुर. Bilaspur Car Stunt Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवक चलती कार की डिक्की खोलकर नीचे पैर लटकाकर मस्ती कर रहे थे. बिलासपुर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर युवकों को पकड़ लिया. उनकी कार को जब्त करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
बिलासपुर के व्यापार विहार रोड में कुछ युवक बीते शुक्रवार की रात को चलती कार की डिक्की में बैठकर मस्ती कर रहे थे. जबकि कार की स्पीड भी काफी तेज थी. युवकों की इस हरकत का किसी दूसरी कार से वीडियो बना लिया गया. इसके साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।. ये वीडियो पुलिस तक भी पहुंची. तब पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार और कार मालिक को खोज निकाला.
इसके साथ ही कार में बैठकर मस्ती करने वालों को भी पकड़ लिया गया. उन सभी को पकड़कर थाने लाया गया. वहीं उनकी कार को जब्त करने के साथ ही सभी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है. बता दें कि इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी जुर्म दर्ज किया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी, पी रखी थी शराब
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. बता दें कि सभी ने शराब भी पी रखी थी और शराब के नशे में इस तरह की हरकत कर रहे थे, जिससे अनहोनी भी हो सकती थी. पकड़े गए आरोपियों में लोकेश कुमार निवासी देवरीखुर्द, शैलेंद्र मोहले निवासी तिफरा, हजारी साहू निवासी सरकंडा, पंकज यादव निवासी विनोबा नगर, चंद्रशेखर खैरवार निवासी रिंगरोड, प्रखर पटेल निवासी विद्यानगर शामिल हैं.
यहां देखें वीडियो:
बिलासपुर में चलती कार की डिक्की खोलकर स्टंट
— NewsBaji (@NewsBaji) April 1, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/e0dkicGPBL pic.twitter.com/3O5x5v85Qg
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft