बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत बोंगला पंगुर के जंगलों में बीते छह अगस्त को पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में पुलिस को काफी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई है। आइजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि, बोंगला पंगुर के जंगलों में नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के डीवीसी नागेश और अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों के इक्कठा होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, 06 अगस्त को थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ 229 बीएन की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सली विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए ताजा टेंट के चिन्ह मिले। जिसके बाद मौके पर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू हो गई। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुए। फायरिंग करीब 30 मिनट तक चली। फायरिंग रूकने पर पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने पर मौके से 01 नग एसएलआर रायफल, 29 राउंड, एक इंसास रायफल, 04 राउंड, एक 303 रायफल, 06 राउंड, विस्फोटक, माओवादी साहित्य, माओवादी सामग्री के साथ दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से 2-3 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर सर्च के दौरान पंगुर के जंगल से एक घायल पुरुष नक्सली को पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक हेंड ग्रेनेड, 5 डेटोनटर, 12बोर बंदूक और 10 राउंड बरामद किया गया। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि, बाहरी नक्सली यहां के लोगों को दबाव बनाकर रैली व अन्य गतिविधियों में शामिल करते है। हमारे जवानों द्वारा मानसून में ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सली संगठन बेकफुट पर है। यहीं वजह है कि नक्सलियों का आधार क्षेत्र घटता जा रहा है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft