भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुष्पा-2 की लोकप्रियता के बीच मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है. रविवार-सोमवार देर रात के बाद, जब स्टाफ ने सिनेमा हॉल बंद कर दिया, तो नकाबपोश लुटेरों ने घुसपैठ कर पुष्पा-2 के कलेक्शन का पूरा पैसा लूट लिया. बदमाशों ने न केवल ₹1,17,000 की नगदी पर हाथ साफ किया, बल्कि वहां लगे CCTV कैमरों का DVR भी निकालकर अपने साथ ले गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गार्ड पर चाकू तानकर लूटा सारा कलेक्शन
वारदात सोमवार तड़के करीब 4 बजे की है, जब बाइक पर सवार दो नकाबपोश लड़के सिनेमा हॉल पहुंचे. गार्ड नोहर देवांगन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने गार्ड की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और लॉकर की चाबी छीन ली. नकाबपोशों ने चंद मिनटों में पूरी रकम लूट ली और CCTV का DVR भी निकालकर फरार हो गए. इस दौरान गार्ड ने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे दबोचे रखा.
वारदात के बाद स्टाफ को गार्ड ने सुनाई आपबीती
सोमवार सुबह जब सिनेमा हॉल का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो गार्ड गहरे सदमे में चिल्ला रहा था. उसने स्टाफ को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद स्टाफ ने तुरंत मैनेजर दीपक कुमार को बुलाया. घटना की गंभीरता को समझते हुए, मैनेजर ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई.
CCTV DVR गायब, पुलिस के लिए चुनौती बनी जांच
छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि लुटेरों ने सिनेमा हॉल में लगे CCTV कैमरों का DVR भी अपने साथ ले गए हैं. DVR के गायब होने से पुलिस के पास फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने का कोई सुराग नहीं बचा है. हालांकि, पुलिस सिनेमा हॉल के आस-पास लगे अन्य CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
हाउसफुल थिएटर और बढ़ती भीड़ बनी लुटेरों का फायदा
पुष्पा-2 की वजह से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा घरों में भीड़ का माहौल है. ऐसे में, लुटेरों ने इस स्थिति का फायदा उठाया और आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का मानना है कि लुटेरों को पहले से ही सिनेमा हॉल की सुरक्षा व्यवस्था और कलेक्शन के बारे में जानकारी थी. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
बालिका आश्रम में फूड प्वाइजनिंग: 35 हुई बीमार बच्चियों की संख्या, एक बच्ची ने तोड़ा दम
वन रक्षक भर्ती की दौड़ में जिंदगी की जंग हार गया युवक, जांच शुरू
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft