भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सिविक सेंटर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. शनिवार की रात उन्होंने 2 कारों को निशाना बनाया है. इस दौरान उन्होंने लैपटॉप, मोबाइल और कई जरूरी दस्तावेजों को पार कर दिया.
इंजीनियर और बिजनेसमैन हुए शिकार
बता दें कि इस वारदात में एक इंजीनियर और एक बिजनेसमैन शिकार हुए हैं. दोनों अलग-अलग वजहों से यहां पहुंचे हुए थे. महज कुछ घंटों के लिए कार को छोड़ा और लौटे तब तक वारदात हो चुकी थी. अब भिलाई नगर थाने की पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.
खाना खाकर लौटते तक वारदात
पहली घटना में एनएसपीसीएल कालोनी रूआबांधा निवासी इंजीनियर अमित कुमार चोरी के शिकार हुए हैं. वे रात को परिवार के साथ खाना खाने के लिए वेजी इंडिया रेस्टोरेंट गए थे. उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर मैदान के पास अपनी कार खड़ी की थी. रात में करीब नौ बजे वे बाहर आए और देखा तो कार के ड्राइवर वाली सीट के बाजू का कांच टूटा हुआ था. जबकि अंदर बैग में रखा एक मोबाइल व अन्य दस्तावेज गायब थे.
2 लैपटॉप गायब
दूसरे मामले में चौहान टाउन जुनवानी निवासी फेब्रिकेशन व्यवसायी चोरी की वारदात का शिकार हुए हैं. वे अपने दोस्त के साथ हरिराज होटल में गए थे. होटल के पीछे उन्होंने कार पार्क की थी. करीब एक घंटे बाद लौटे, तो कार के ड्राइवर तरफ का कांच टूटा हुआ था. कार में रखे दो लैपटाप के साथ ही कार में रखे कुछ जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो गए थे. दोनों की शिकायतों पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft