Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्म5 हजार देकर घुसता है बांग्लादेशी चोर ‍गिरोह, 1500 में बनता है आधार कार्ड, देखें दुर्ग एसपी ने और क्या बताया...

5 हजार देकर घुसता है बांग्लादेशी चोर ‍गिरोह, 1500 में बनता है आधार कार्ड, देखें दुर्ग एसपी ने और क्या बताया

 Newsbaji  |  May 04, 2023 01:18 PM  | 
Last Updated : May 04, 2023 01:18 PM

दुर्ग. छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस ने चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर बांग्लादेशी चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. दुर्ग एसपी आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव ने चोरों से पूछताछ के बाद बताया कि ये घुसपैठिए 5000 रुपये देकर भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं. फिर पश्चिम बंगाल में ही 1500 रुपये देकर फर्जी आधार कार्ड बनवा लेते हैं. इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

25 लाख से कम की चोरी नहीं, एक जाता है पहुंचाने
ये चोर गिरोह हमेशा बड़ा हाथ मारने की फिराक में ही रहता है. एसपी ने बताया कि ये हमेशा ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं जहां 25 लाख या उससे ज्यादा का माल मिले. वहीं जब ये बड़ा हाथ साफ करते हैं तो पैसे और ज्वेलरी यहां अपने साथ नहीं रखते. उनमें से एक या दो सदस्य उसे लेकर वापस बांग्लादेश चले जाते हैं. इसके बाद फिर आकर गिरोह में शामिल हो जाते हैं. इसके अलावा भी कई मामले खुले जिन्हें आप वीडियो में देख सकते हैं.

ये खबर भी जरूर पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़ाए, कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी, आधार कार्ड भी मिला

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft