दुर्ग. छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस ने चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर बांग्लादेशी चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. दुर्ग एसपी आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव ने चोरों से पूछताछ के बाद बताया कि ये घुसपैठिए 5000 रुपये देकर भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं. फिर पश्चिम बंगाल में ही 1500 रुपये देकर फर्जी आधार कार्ड बनवा लेते हैं. इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
25 लाख से कम की चोरी नहीं, एक जाता है पहुंचाने
ये चोर गिरोह हमेशा बड़ा हाथ मारने की फिराक में ही रहता है. एसपी ने बताया कि ये हमेशा ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं जहां 25 लाख या उससे ज्यादा का माल मिले. वहीं जब ये बड़ा हाथ साफ करते हैं तो पैसे और ज्वेलरी यहां अपने साथ नहीं रखते. उनमें से एक या दो सदस्य उसे लेकर वापस बांग्लादेश चले जाते हैं. इसके बाद फिर आकर गिरोह में शामिल हो जाते हैं. इसके अलावा भी कई मामले खुले जिन्हें आप वीडियो में देख सकते हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft