Thursday ,November 21, 2024
होमजुर्मबजरंग दल जिला सह संयोजक व युवती की मौत जंगली सूअर मारने के लिए लगाए करंट से हुई, रामविचार नेताम का फूंका पुतला...

बजरंग दल जिला सह संयोजक व युवती की मौत जंगली सूअर मारने के लिए लगाए करंट से हुई, रामविचार नेताम का फूंका पुतला

 Newsbaji  |  May 31, 2024 12:13 PM  | 
Last Updated : May 31, 2024 12:13 PM
बलरामपुर के बजरंग दल जिला संयोजक व एक युवती की लाश जंगल में मिली थी.
बलरामपुर के बजरंग दल जिला संयोजक व एक युवती की लाश जंगल में मिली थी.

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बजरंग दल जिला सह संयोजक व युवती की मौत के मामले में पुलिस ने 3 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके द्वारा ही जंगली सूअर पकड़ने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई थी. वहीं पुलिस की जांच से असंतुष्ट लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. साथ ही कृषि मंत्री रामविचार नेताम का पुतला दहन किया है.

बता दें कि बजरंग दल के बलरामपुर जिला सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार और दहेजवार गांव की युवती की लाश बलरामपुर शहर से लगे डूमरखी जंगल में मिली थी. तब उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या की गई है. पीएम रिपोर्ट में बिजली करंट से मौत की पुष्टि हुई और फिर पुलिस ने भी इसी एंगल से जांच को आगे बढ़ाया.

पता चला कि जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत हुई थी. घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए तार, खूंटी समेत अन्य सामान हटा दिए थे. पुलिस ने बड़कीमहरी गांव के तीन ग्रामीणों पश्चिम राम, शिवचरण और शिलाे को हिरासत में ले लिया है.

एनएच को किया जाम, जलाया पुतला
इधर, पुलिस की जांच से असंतुष्ट लोगों ने गुरुवार को एक बार फिर अंबिकापुर-रामानुजंगज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलरामपुर के चांदो चौक पर जाम लगा दिया था. बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री रामविचार नेताम का पुतला फूंका था.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft