रायपुर. राजधानी के स्काईवॉक पर एक युवक चढ़कर काफी देर तक हंगामा करता रहा। काफी देर तक वह नीचे कूदकर जान देने की धमकी देता रहा। इसको देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई। बाद में पुलिस को इसकी खबर दी गई।
इलाज नहीं होने से था परेशान
मौके पर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए। युवक को समझाने की लाख कोशिश की, मगर युवक नहीं माना। वो कहता रहा एसपी को बुलाओ कलेक्टर को बुलाओ तब ही नीचे उतरूँगा। इस युवक ने अपना नाम साकेत बताया वह कह रहा था कि अंबेडकर अस्पताल में उचित इलाज ना मिल पाने की वजह से वह परेशान है और अब खुदकुशी करना चाहता है।
45 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
युवक को करीब 45 मिनट तक पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के लोग समझाते रहे मगर वह नहीं मान रहा था। वह लगातार नीचे छलांग लगाने की धमकी दे रहा था। वह ब्रिज के एक छोर से दूसरे छोर पर छलांग लगाता रहा। कभी उल्टा लटक जाता तो कभी पास आने पर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता। फिर उसने छलांग लगा दी। नीचे मौजूद फायर डिपार्टमेंट व पुलिस ने साथ मिलकर इस युवक को पकड़ लिया। हालांकि युवक को हल्की चोटे आई हैं। उसे वहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह इलाज सही नहीं होने का विरोध कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, साकेत मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है। अस्पताल में इलाज ना मिल पाने की वजह से इसकी अस्पताल के स्टाफ से भी बहस हुई थी। इसके बाद यह भागकर अस्पताल के बाहर गया और सामने स्काईवॉक पर चढ़ गया। फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों का पता लगा रही है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft