कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर नगर पंचायत में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले में शूटर और उसे पिस्टल बेचने वाला युवक भी पकड़ लिए गए हैं. जबकि सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी व कांग्रेस नेता समेत पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
बता दें कि कांकेर जिले के पखांजूर में बीते 7 जनवरी को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हाईप्रोफाइल मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना कर एसआईटी गठन किया था. टीम ने जांच शुरू की और फिर 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
ये है शूटर और पिस्टल दिलाने वाला आरोपी
असीम राय को गोली मारने वाला आरोपी विकास तालुकदार है. उसे हैदराबाद से पकड़ा गया है. जबकि शूटर को पिस्टल बेचने वाले सोनू साहू को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 30 राउंड, 2 मैगजीन भी बरामद किए गए हैं.
ये है मामला
पुलिस की जांच से पता चला कि पूरा मामला राजनीतिक हत्या का है. मुख्य आरोपी बप्पा गांगुली समेत 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया था. हत्या की डील 7 लाख रुपये में की गई थी. जबकि 1 लाख रुपये से कट्टा खरीदा गया था. हत्या का कारण ये सामने आया कि पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और कांग्रेसी पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या की सुपारी दी थी. दरअसल, नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था. असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस पर 15 जनवरी को मतदान होना था. उससे पहले ही अपनी कुर्सी जाने के डर से दोनों ने मिलकर असीम राय की हत्या करा दी.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft