दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में पिछले दिनों नक्सलियों के लगाए आईईडी के विस्फोट से 10 जवान शहीद हो गए थे. वहीं अब इसी अरनपुर इलाके में तीर बमों के साथ ही विस्फोटकों का जखीरा मिला है. जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से इन्हें बरामद किया है.
बता दें कि बीते 26 अगस्त को डीआरजी व बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा व सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी अरनपुर कोंडापारा की संयुक्त टीम अरनपुर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी. इसके तहत ग्राम नहाड़ी, छोटेहिड़मा, गुमोड़ी व पोरोंककाड़ी के जंगल व पहाड़ी की ओर सर्चिंग की जा रही थी. अभियान अगले दिन भी जारी रहा. इसी दौरान नक्सली पकड़ा गया.
घेरेबंदी कर पकड़ा
टीम जैसे ही रविवार की सुबह नहाड़ी और छोटे हिड़मा के बीच जंगल में पहुंची, एक व्यक्ति भागने और छिपने की कोशिश करने लगा. तब घेरेबंदी कर उसे पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम 41 वर्षीय हेमला नंदा बताया जो मुरिया जाति का है और वह जगरगुंडा थाना क्षेत्र में गुमोडी डीएकेएमएस का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ अरनपुर थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है.
ये हुए बरामद
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft