कांकेर. पुलिस की डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। करीब आधे घंटे की गोलीबारी के बीच नक्सली भाग खड़े हुए और दैनिक उपयोग के सामान और नक्सली साहित्य छोड़ गए। उन्हें जब्त करने के साथ ही पुलिस को आशंका है कि उनके लीडर भी मौके पर रहे होंगे। ऐसे में जंगल की सर्चिंग तेज कर दी गई है और उनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, पुलिस को शनिवार की देर शाम को सूचना मिली थी कि कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में उसेली व मरमाकोनारी के जंगल में नक्सली एकजुट हुए हैं। ऐसे में टीम ने इलाके की सर्चिंग की और मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ होता रहा। तब नक्सलियों को लगा कि पुलिसवाले भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में वे अपने सामान जहां के तहां छोड़कर मौके से भाग निकले। इसके बाद पुलिस के जवानों ने सारा सामान जब्त कर दिया।
बरामद किए गए सामान में जरकीन, बाल्टी, गंजी, थाली, पानी बाटल, सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, झोला, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग के सामान शामिल हैं। जिस हिसाब से ये सामान मिले, उसे देखते हुए पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों के लीडर भी लड़ाकों के साथ मौजूद रहे होंगे। इसे देखते हुए अब रविवार को भी शाम तक जंगल की सर्चिंग की जाती रही। हालांकि उन्हें नक्सली नहीं मिले। आशंका है कि पुलिस का दबाव पड़ते ही वे इलाके से भाग निकले होंगे। फिर भी उनकी मौजूदगी की उम्मीद से तलाश जारी रही।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft