बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में शनिवार रात पुलिस और अफगान नागरिकों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. संदिग्ध दिल्ली पासिंग कार में सवार अफगानिस्तान के तीन नागरिकों ने पुलिस नाकेबंदी को तोड़ते हुए स्टॉपर उड़ा दिया और पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. इस घटना से पुलिस टीम को उन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार में सवार दो पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस चेकिंग के दौरान नाकेबंदी तोड़ी
घटना शनिवार देर रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार तेज रफ्तार में बेलगहना से रतनपुर की ओर आ रही है. रतनपुर के फॉरेस्ट बैरियर और शनिचरी बाजार के पास पुलिस ने स्टॉपर लगाकर नाकेबंदी की. रात करीब 2 बजे कार क्रमांक DL9 CU 4208 ने स्टॉपर को जोरदार ठोकर मारी और भागने की कोशिश की. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक सुनील कोरी और लेखपाल सिंह खुसरो बाल-बाल बचे, क्योंकि कार चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया था.
कोनी पुलिस ने ट्रक अड़ाकर पकड़ी कार
नाकेबंदी तोड़ने और पुलिसकर्मियों की जान को खतरे में डालने के बाद कार तेजी से आगे बढ़ी. तत्काल रतनपुर थाना प्रभारी ने कोनी थाने को सूचना दी. कोनी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ट्रक को बीच सड़क अड़ाकर कार को रोका. इस कार्रवाई के बाद कार में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने मौके पर कार को जब्त कर लिया और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की.
अफगानिस्तान के नागरिक निकले संदिग्ध
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान अफगानिस्तान के निवासी के रूप में कराई. इनमें वलसुद्दीन कमलजादा (37 वर्ष), फयाजुद्दीन (32 वर्ष), और समंदरोवा नाजीरा (39 वर्ष) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले 10-11 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और ड्राई फ्रूट्स का व्यापार करते हैं. उनकी गतिविधियों और भारत में उनकी उपस्थिति को लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार को जब्त कर तीनों नागरिकों को हिरासत में लेकर उनके दस्तावेजों और गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं, और यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी गतिविधियां संदिग्ध तो नहीं हैं. पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ट्रैक मरम्मत मशीन उतर गई पटरी से, रेल यातायात पर असर, जानें डिटेल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft