जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दूल्हा-दूल्हन पर एसिड अटैक का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दूल्हे की पूर्व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उसने टीवी शो क्राइम पेट्रोल में लड़की पर एसिड अटैक का सीन देखकर अपने ब्वायफ्रेंड से बदला लेने की ठानी. फिर मिर्च बाड़ी से एसिड चुराकर ले आई. मंडप पर पहुंची और दूल्हे पर उसे उड़ेल दिया. इससे दूल्हा-दुल्हन समेत आसपास मौजूद अन्य लोग झुलस गए. सभी का इलाज चल रहा है.
मामला बस्तर जिले के भानपुरी क्षेत्र के ग्राम आमाबाल का है. बीते 19 अप्रैल को यहां शादी कार्यक्रम के दौरान दूल्हा डमरू बघेल और दुल्हन सुनीता कश्यप पर एसिड फेंका गया था. तब लाइट भी गुल हो गई थी. दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनके आसपास मौजूद करीब दर्जनभर लोग इसकी चपेट में आ गए थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं मामले में रत्नू राम कश्यप की रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
ऐसे पकड़ में आई लड़की
पुलिस ने मामले की पड़ताल कर रही थी. तब गांव वालों और दुल्हन पक्ष के परिचितों से पूछताछ की गई. अंत में सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए. घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर सोनारपाल, बालेंगा, मुंडागांव व बस्तर के लगभग 12 जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर भी लगाए गए. आखिरकार सूचना मिली कि दूल्हे की एक प्रेमिका है, जिसने दूल्हे द्वारा उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी करने के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने भी अपराध स्वीकार कर लिया. साथ ही धोखा देने का बदला लेने के लिए उसने ये वारदात करने की बात कही.
ऐसे हासिल की ज्वलनशील एसिड
पुलिस के अनुसार, युवती ग्राम मुंजला में मिर्ची बाड़ी में मिर्च तोड़ाई का काम करती थी. उसे पता चला कि वहां पर ड्रिप पाइप पाइप की सफाई के लिए एसिड का इस्तेमाल होता है. तब उसने चुपके से वहां से एक डिबिया में एसिड निकालकर रख लिया. फिर रात में गांव पहुंची और शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हे को निशाना बनाकर उस पर एसिड फेंक दिया था. पुलिस की जांच में एसिड सल्फरिक एसिड था. युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft