सक्ती. छत्तीसगढ़ के सक्ती शहर में डकैती की बड़ी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पैट्रोलिंग कर रही पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके से उत्तर प्रदेश के 6 युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे मैप भी बरामद किया गया है, जिससे साबित होता है कि वे ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना पर काम कर रहे थे.
बता दें कि आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप की पहले से ही रेकी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने ये मैप तैयार किया था, जिसके मुताबिक वे वहां डाका डालते. दरअसल, 23 सितंबर की रात पुलिस की टीम पैट्रोलिंग पर निकली थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नंदेलीभाठा मैदान के पास बाहर से आए 5 से 6 संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं. वे सक्ती क्षेत्र में लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं. टीम ने तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर दी. फिर सभी 6 संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया.
ये हैं पकड़े गए आरोपी
ट्रेन से पहुंचे से सभी, यहां डालते डाका
पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे 22 सितंबर की रात में ट्रेन से रायपुर-बिलासपुर होते हुए सक्ती पहुंचे थे. तलाशी लेने पर परवेज नाम के युवक के पास से एक नक्शा बरामद किया गया. उसने बताया कि वे सक्ती के हटरी चौक स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहां डाका डालते, जिसके लिए उन्होंने रेकी कर ली थी.
किराए पर मकान लेने के बहाने किया तैयार
आरोपियों ने बताया कि यहां आकर उनका एक साथ राशीद खान दिन में मकान किराये पर लेने की बात कहकर ही ज्वेलरी शॉप की रेकी करने पहुंचा था. वहां उसने मकान किराए में लेने की बात कही और फिर इसी बहाने मैप तैयार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये हुए बरामद
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft