बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तिफरा में कपड़े की दुकान चलाने वाली महिला अपने 6 साल के बेटे को साथ लेकर मालगाड़ी के सामने कूद गई. मालगाड़ी की टक्कर से महिला दूर उछल गई. जबकि उसका बेटा ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि अमेरी में रहने वाली 25 वर्षीय निशा मधुकर तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती है. उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अपने दूसरे पति के पास रहती है. उसका 6 साल का बेटा देवांश अपने पिता के पास रहता था. तीन महीने पहले देवांश अपनी मां के पास रहने के लिए आ गया. निशा अपने बेटे देवांश को लेकर लालखदान ओवरब्रिज के पास आई. कुछ देर तक वह अपने बेटे को लेकर ट्रैक के आसपास घूम रही थी.
बेटा सीधे आया चपेट में
मालगाड़ी आने पर महिला अपने बेटे को लेकर मालगाड़ी के सामने कूद गई. मालगाड़ी की टक्कर से महिला दूर जा गिरी. जबकि देवांश मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सिम्स भेजा. घटना की देवांश के पिता और निशा के परिजनों को दी गई. उसके शव का पीएम कराया जा रहा है.
कारण स्पष्ट नहीं
मामले की जांच कर रहे तोरवा टीआई सुनील तिर्की का कहना है कि हादसे की जानकारी देवांश के पिता और महिला के मायके वालों को दे दी गई है. पीएम के बाद बालक का शव उसके पिता को सौंपा जाएगा. जबकि महिला की स्थिति में सुधार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी. इससे पता चल पाएगा कि उसने ये कदम आखिर किसलिए उठाया.
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर ही मौत
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft