पटना. बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 06 लोगों की मौत हो गई है। परिवार के सदस्यों की ओर से कथित तौर पर यह दावा किया गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। जब कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।
जानकारी के अनुसार, मामला तरैया थाना क्षेत्र का है। परिवार वालों ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने बुधवार की शाम और गुरुवार सुबह शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।
बयान बदलने का दबाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार सुबह कुछ पुलिस अधिकारी मृतकों के परिजनों के पास पहुंचे और उन पर अपना बयान बदलने का दबाव डाला। उन्हें बताया जा रहा है कि अधिकारी यह कहकर गए हैं मृतकों की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि खराब खाना खाने से हुई है। जिन लोगों की कथित शराब पीने से मौत हुई है। उसमें से विक्की नाम के एक व्यक्ति का ही पोस्टमार्टम कराया गया है और किसी का नहीं कराया गया है। जिसकी विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft