Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्म6 लाख की डकैती करने वाले 7 पकड़ाए, कांड करते जुबान पर नहीं लगाया लगाम और पुलिस को मिल गया क्लू, जानें डिटेल...

6 लाख की डकैती करने वाले 7 पकड़ाए, कांड करते जुबान पर नहीं लगाया लगाम और पुलिस को मिल गया क्लू, जानें डिटेल

 Newsbaji  |  Jun 20, 2023 06:33 PM  | 
Last Updated : Jun 20, 2023 06:33 PM
रायपुर की कंपनी में डाका डालने वाले 7 डकैत पकड़े गए.
रायपुर की कंपनी में डाका डालने वाले 7 डकैत पकड़े गए.

रायपुर. कितना भी शातिर अपराधी क्यों न हो, घटना स्थल पर कुछ न कुछ ऐसा क्लू छोड़ जाता है, जिससे वह पकड़ा जाता है. इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 लाख की डकैती डालने वालों के पकड़े जाने का कारण उनके द्वारा अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगा पाना है. जी हां, नकाबपोश डकैत आपस में एक-दूसरे को नाम से पुकार रहे थे. अंतत: पुलिस ने इन नामों और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. यहां के रावाभाठा स्थित वेयर हाउस में इंडस्ट टावर प्राइवेट लिम‍िटेड का आफिस व गोदाम है. यहां नरेश कुमार चौबे सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था. घटना 16 जून की रात की है. उसकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मेन गेट पर थी. 2 अन्य गार्ड सनत कुमार व दिनेश कुमार झारिया की ड्यूटी भी परिसर में लगी हुई थी.

रात करीब 2.15 बजे गेट के ऊपर से व बगल की दीवार से 4 लोग दाखिल हुए. नरेश के टोंकने पर उसके साथ धक्कामुक्की की. एक व्यक्ति गेट को खोल दिया फिर कुछ और लोग अंदर आ गए. वे सिक्युरिटी केबिन के बगल की दीवाल को फांदकर अंदर पहुंच गए. इस तरह करीब 9 से 10 अज्ञात व्यक्ति अंदर प्रवेश कर बोलने लगे क‍ि डीवीआर कहा लगा है. फिर चाकू दिखाकर धमकाते हुए तीनों गार्ड से मोबाइल ले लिए. फिर तीनों को मेडिकल रूम में बंद कर दिए.

नाम लेकर बतियाते रहे
तीनों गार्ड को कमरे में बंद करने के बाद डकैत आपस में एक-दूसरे को फिरोज खान, काली जोगी, चंदन जोगी, तुषार महंत आदि बोलकर बात कर रहे थे. साथ ही फोन लगाकर किसी को डीआई अभी तक नहीं आई कह रहे थे. वे लोग एक बोलेरो वाहन में आए थे जिसे थोड़ा दूर में खड़े किए थे. फिर एक डीआई पिकअप गाड़ी मेन गेट से अंदर आई व करीब पौन घंटे बाद गाड़ी लेकर सभी डकैत गार्डों को छोड़कर चले गए.

ये सामान हुए थे गायब
गार्ड नरेश ने पास के नटराज पोहा मील के गार्ड से फोन लेकर कंपनी के इंचार्ज रविन्द्र नाथ खोसला को जानकारी दी. रविंद्र व सुपरवाइजर समेत कंपनी के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और देखा कि वहां से एलसीयू 27 नग, डीजी बैटरी 12 नग, डीवीआर,  मिराकी डिवाईस 2 नग, वाईफाई डिवाईस 2 नग, मिराकी पावर कार्ड 2 नग, सीपीयू 2, केबल रोड 3 बंडल, सेप्टी शू 2 जोड़ी गायब थे. कुल 6 लाख का माल गायब था.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. साइबर सेल से भी तकनीकी मदद ली गई. साथ ही आरोपियों के नाम के आधार पर भी पड़ताल की गई. घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने जिन वाहनों का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्रित की गई. अपराधियों के पुराने रिकार्ड व नाम से भी मिलान किया गया. अंतत: कोरबा के तुषार दास महंत उर्फ राजा को वहां जाकर पकड़ा गया. उसके माध्यम से बाकी आरोपी भी पकड़ लिए गए. सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये हैं पकड़े गए आरोपी, सभी कोरबा से आए थे
1. फिरोज खान उर्फ राजा पिता हसन खान 30 साल, कुसमुंडा गेवरा बस्ती बरपाली मोहल्ला थाना कुसमुंडा जिला कोरबा.
2. तुषार दास महंत उर्फ राजा पिता गुहा दास महंत 25 साल, ग्राम सूदरैली थाना नगरदा जिला सक्ती, वर्तमान निवास कोरबा.
3. काली जोगी पिता स्व. छबि लाल जोगी 25 साल, गांधी चौक पुरानी बस्ती थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा.
4. चंदन जोगी उर्फ रितेश पिता स्व. राजकुमार जोगी 22 साल, भतप्रहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा. वर्तमान पता- आरटीओ कार्यालय के पीछे डेरापारा रावाभांठा थाना खमतराई रायपुर.
5. रफीक मोहम्मद पिता सुकुर मोहम्मद 43 साल, ग्राम जतहरी ग्राउंड के बाजू थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.). वर्तमान पता- वार्ड नंबर 04 आजाद नगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा.
6. शहबाज खान उर्फ गोलू पिता नईम खान 28 साल, वार्ड नंबर 04 आजाद नगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा.
7. राजू देवार पिता स्व. डोगर देवार 22 साल, भतप्रहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft