भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में वैशालीनगर पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो कार में बैठकर महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे. पकड़े गए युवकों की आयु 19 साल से लेकर 32 साल तक है. उनसे लिंक के बारे में पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि उनका नेटवर्क दूसरे राज्यों से भी जुड़ा होगा.
बता दें कि दुर्ग जिले की पुलिस महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए सटोरियों से मिले इनपुट के आधार पर फिर छापेमारी की जाती है. इस तरह कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अफसरों ने इसके लिए स्पेशल टीम भी बनाई है और थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया है. इसी कड़ी में वैशालीनगर पुलिस को इन युवकों के खिलाफ सूचना मिली थी.
कार में बैठकर सट्टे का संचालन
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाने की टीम को वैशाली नगर में भिलाई के कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सट्टा के संचालन की सूचना मिलने पर मौके पर भेजा गया. टीम ने 18 नंबर रोड क्वार्टर नंबर 18 कैंप 1 में दीपक सिंह के घर के सामने नीरज सिंह को उसके 4 अन्य साथियों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. वे कार के अंदर बैठकर ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए सट्टे का संचालन कर रहे थे. वे लोगों से वाट्सएप के जरिए जुड़े हुए थे.
इनकी हुई जब्ती
इनकी हुई गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft