पटना। बिहार के सिवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 6 लोग गंभीर रुप से बीमार है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है। बता दे कि बिहार में पूर्ण शराब पर बैन लगा है, बावजूद इसके नीतीश कुमार के राज में जहरीली शराब के लगातार मामले सामने आते है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। ताजा मामला बिहार के सिवान जिले के बाला गांव का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय देर रात को सदर अस्पताल सिवान पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।
जिलाधिकारी डीएम बताया कि, तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और छह लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका सिवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम मामले की जांच करवा रहे हैं।
जहरीली शराब का कांड
बिहार में जहरीली शराब कांड बड़ा मुद्दा बन गए हैं। पिछले महीने दिसंबर 2022 में छपरा जिले में अवैध शराब के सेवन से 70 लोगों की मौत हो गई थी। विशेष जांच दल ने मामले के सिलसिले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था और 2.17 लाख रुपए नकद भी बरामद किए थे।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft