बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. दर्दनाक हादसे में दो भेड़ों की भी जान चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जीएसीबी की मदद से शवों को कार से बाहर निकलवाया है। सभी मृतक लखनऊ के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही टवेरा कार के चालक को नींद आ गई। तभी अचानक एक जानवर भी सामने आ गया। इस वजह से टवेरा गाड़ी चालक से अनियंत्रित हो गई और बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके लखनऊ-अयोध्या की दूसरी लेन में पहुंच गई। तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक राजस्थान के ट्रक से आमने-सामने टकरा गई।
कार में सवार लोगों की गई जान
हादसे में टवेरा कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो भेड़ें भी मर गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टवेरा गाड़ी में फंसे शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सभी मृतक लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम हैदर अली, सफ़ीक, आमिर और अनीस हैं। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि टवेरा कार अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी तरफ आ गयी थी। जिसके चलते उसकी टक्कर कंटेनर से हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हुई है। सभी मृतक लखनऊ के निवासी हैं।
सीएम योगी ने जताया दु:ख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft